Share Market से पैसा कमाना कैसे शुरू करे?

Introduction
क्या आप share market से पैसा कमाना चाहते है?
वैसे ये सवाल ही गलत होगा!
क्यों की हर कोई share market से पैसा कमाना चाहता है!
असली सवाल है कि क्या ये सच में मुमकिन है? और अगर मुमकिन है, तो इसको कैसे करे? हमारे share market training courses के बारेमे काफी लोग पूछताछ करते है!
हम उनको courses के बारेमे जो जानकारी देते है, वो सुनने के बाद, उनको वो जानकारी समझ भी आती है और अच्छी भी लगती है! लेकिन, हमारा ये experience रहा है की काफी लोग ये तय नहीं कर पाते की उनको share market में आखिर किस तरह से काम करना है!
इस वजह से वो ये भी तय नहीं कर पाते की Share Market courses उनके लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे!
आज के blog में हम इसी उलझन को दूर करनेकी! कोशिश करेंगे!
शुरुवात में २ सवालो के जवाब देने होंगे
आपने जरूर कही न कही ये सुना / पढ़ा है, की share market से काफी सारा पैसा कमाया जा सकता है!
आखिर तभी तो आप ये पता करना चाहते है की आप खुद इसको कैसे कर सकते है!
लेकिन, ये सिक्के का सिर्फ एक पेहलू है!
शुरुवात में आपको २ सवालो के जवाब देने होंगे -
१. फिलहाल मैं क्या कर रहा / रही हु!
२. फिलहाल मेरा पैसा कमाने का जरिया क्या है ?
आपका आज का profession / job / business आपको share market में काम करने के लिए आपका शुरुवाती target क्या होना चाहिये ये तय करने में मदद करेगा!
Practical Targets तय करे
Current Profession -
BUSINESS OWNER
शुरुवाती Target क्या हो सकता है? -
सही निर्णय लेकर खुद INVEST / TRADE कर पाना!
लगातार Consistent Profit कमा पाना!
फिलहाल चल रहे कामो के साथ साथ इसको कर पाना!
कमाये हुए Profit को आप अपने Business में ही Re-Invest भी कर सकते हो!
Current Profession -
EMPLOYEE
शुरुवाती Target क्या हो सकता है? -
पैसा कमाने का एक और जरिया ढूँढ पाना! (Second Income)
लगातार Consistent Profit कमा पाना!
फिलहाल चल रहे कामो के साथ साथ इसको कर पाना!
कमाये हुए Profit को आप Re-Invest कर सकते हो!
आप अपने सपनों को भी पूरा कर सकते हो!
जैसे - कुछ खरीदना हो या कही घूम आना हो!
Current Profession -
HOUSE WIFE
शुरुवाती Target क्या हो सकता है? -
घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर पाना!
लगातार Consistent Profit कमा पाना!
फिलहाल चल रहे कामो के साथ साथ इसको कर पाना!
कमाये हुए Profit को आप Re-Invest कर सकते हो!
कमाये हुए Profit से आप घर चलाने में अपना योगदान भी दे सकते हो!
Current Profession -
STUDENT
शुरुवाती Target क्या हो सकता है? -
अपने आगे के PLANS में SHARE MARKET को ठीक से कैसे शामिल किया जाये वो सीखना!
लगातार Consistent Profit कमा पाना!
फिलहाल चल रहे कामो के साथ साथ इसको कर पाना!
कमाये हुए Profit से आप अपनी आगे की पढाई का थोडा से खर्चा उठा सकते हो!
Current Profession -
RETIRED PERSON
शुरुवाती Target क्या हो सकता है? -
आपकी RISK को कम करके ठीक से INVEST / TRADE कर पाना!
लगातार Consistent Profit कमा पाना!
फिलहाल चल रहे कामो के साथ साथ इसको कर पाना!
कमाये हुए profit से आप अपने सपनो को पूरा कर सकते हो! जैसे – कुछ खरीदना हो या कही घूम आना हो!
Conclusion
आप में से कुछ लोग आगे चलकर full time trader / investor भी बनना चाहेंगे!
क्यों नहीं, जरूर बन सकते है!
लेकिन तब भी, आपको शुरुवाती target तो तय करना ही पड़ेगा!
उसके बाद ही आप full time trader / investor बनने की आपकी मंजिल की ओर ठीक से बढ़ पाओगे!
share market में सिर्फ वही लोग टिकते और तरक्की कर पाते है,
जो practical target रखकर काम करते है!
जो shares की buying/selling ऐसे करते है मानो lottery खरीद रहे हो,
उनको कभी भी consistent profit नहीं मिल पाता!
अब तय आपको करना है, कि आपका शुरुवाती target क्या होना चाहिये!
एक बार आपने ये तय कर लिया, फिर आगे रास्ता आपको खुदबखुद दिखने लगेगा!
LEARNING STOCKS – share market training में हम ये वादा करते है, की आपके मंजिल तक पहुचने के सफर में हम हमेशा आपके साथ रहेंगे!