top of page

Nifty & Bank Nifty - Outlook for March'20

NIFTY

Outlook for March –

अगर 10600 के नीचे closing होता है, तो ये index, medium term के लिये Negative हो जायेगा!

और, जब तक 11600 के उपर closing नहीं होती, तब तक ठीक से up move मिलना मुश्किल लग रहा है!



Short term Outlook –

काफी Oversold लग रहा है!

हो सकता है की अगले हफ्ते की शुरुवात में एक fast short term relief rally दिख जाये!

ये rally 11400 – 11500 तक भी हो सकती है!

लेकिन तब भी Nifty, एक बार फिर से गिर कर low को test कर सकता है!


My Notes

जब तक Corona virus का फैलाव तेजी से हो रहा है और जब तक इसके लिए कोई दवा नहीं मिलती, तब तक मुमकिन है की हर rally के बाद traders/investors बेचने की कोशिश करेंगे!


Chart काफी negative हो चूका है, और फिलहाल news भी ज्यादातर negative ही आ रही है!


अगर कही BUY करने का अवसर दीखता भी है, तो उस Trade को Short term ही रखे!

Overall Market जब तक गिरता रहेगा, ज्यादा Shares इसके खिलाफ movement नहीं दे पायेंगे!


और अगर आप F&O में काम करते है तो आपको BUY / SELL दोनों तरफ से मौके मिल सकते है!Volatility काफी बढ़ी हुई है!Futures Buy/Sell या Options Sell करना ज्यादा ठीक रहेगा!

Options Buy करने वाला फस सकता है!

अगर आप इस गिरते हुए market में लम्बी अवधी के लिये Invest करने की सोच रहे है, तो ऐसी कंपनिया ढूंढें जिनका ज्यादा International business interest ना हो!

बाहर के देशो में business करने वाली कंपनियों में फिलहाल सब से ज्यादा risk रहेगा!


 

NIFTY BANK

Outlook for March –

अगर 26600 के नीचे closing होता है, तो ये index, medium term के लिये Negative हो जायेगा!

और, जब तक 26900 के उपर closing नहीं होती, तब तक ठीक से up move मिलना मुश्किल लग रहा है!



Short term Outlook –

ये Index भी काफी Oversold लग रहा है!

हो सकता है की अगले हफ्ते की शुरुवात में यहाँ भी एक fast short term relief rally दिख जाये!

ये rally 29600 – 29850 तक भी जा सकती है!

लेकिन, तब भी BANK Nifty भी, एक बार फिर से गिर कर low को test कर सकता है!



My Notes

किसी भी तरह से, किसी भी वजह से BANK NIFTY का अगले 2-3 sessions में 29600 के उपर close देना जरुरी है!

वरना ये Index काफी निचले levels तक जा सकता है!

और इसका weightage ज्यादा होने की वजह से ये पुरे market को काफी निचे लेकर आ सकता है!


अगर कही किसी bank के share में BUY करने का अवसर दीखता भी है, तो उस Trade को Short term ही रखे!

Bank Nifty जब तक गिरता रहेगा, ज्यादा Shares इसके खिलाफ movement नहीं दे पायेंगे!


और अगर आप F&O में काम करते है तो आपको BUY / SELL दोनों तरफ से मौके मिल सकते है! यहा भी Volatility काफी बढ़ी हुई है!Futures Buy/Sell या Options Sell करना ज्यादा ठीक रहेगा! Options Buy करने वाला फस सकता है!


MOST STOCKS TEND TO FOLLOW THE TREND OF THEIR SECTOR INDEX.

BUYING SHOULD MOSTLY BE DONE IN STOCKS WHERE SECTOR INDEX IS POSITIVE. SELLING SHOULD MOSTLY BE DONE IN STOCKS WHERE SECTOR INDEX IS NEGATIVE. BUYING / SELLING AGAINST THE SECTOR INDEX SIGNAL CAN ALSO BE DONE IN INDIVIDUAL STOCKS, PROVIDED THERE IS A STRONG CASE FOR DOING SO. We use TECHNICAL ANALYSIS for our studies. Disclaimer – 

This is not a Recommendation.

Please do your own analysis before taking trades.

35 views0 comments
bottom of page